विश्व योग दिवस को लेकर सोनभद्र के योग साधको में बड़ा उत्साह: राज्य प्रभारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा
सोनभद्र। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व राज्य प्रभारी भ्राता दुर्गेश योगी व भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी भ्राता संदेश योगी  विंध्याचल मंडल प्रवास पर निकले हुए हैं। पतंजलि योग समिति मिर्जापुर जिला प्रभारी भ्राता शिव मूरत योगी 15 जून से  सात दिवसीय योग शिविर का  शुभारंभ ओबरा, 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर रामलीला मैदान रेणुकूट में प्रतिभाग करते हुए आज जिला मुख्यालय नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव के आवास पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सकुशल संपन्न कराने को लेकर पतंजलि योग परिवार के संरक्षक मार्ग दर्शकों , पदाधिकारीयों ,योग साधकों के साथ बैठक किया।

अपने उद्बोधन में राज्य प्रभारी ने कहा कि सोनभद्र काफी दूरूह व वृहद होने के बावजूद यहां योग साधकों के प्रति योग को देखकर ऐसा लगा कि आने वाले दिनों में योग की गंगा हर घर में प्रवाहित होगी,उन्होंने 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह पूर्वक मनाने पर विशेष बल दिया।

भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी संदेश योगी द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि यह 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी है। हम सभी से निवेदन करेंगे कि जो लोग अभी तक प्रशिक्षण नहीं ले पाये हैं तथा शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर हरिद्वार से प्रमाण पत्र प्राप्त करें। 

मिर्जापुर के जिला प्रभारी आदरणीय भ्राता शिव मूरत योगी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सोनभद्र के भाई बहन के आपसी प्रेम भाव को देखकर मैं काफी अच्छा लगा,ऐसा बहुत कम ही जनपदों में देखने को मिलता है, सभी से निवेदन भी किया कि जो योग कक्षाएं कोरोना काल के समय से बंद चली जा रही हैं उन्हें आपसी तालमेल बनाकर यथाशीघ्र चालू कराया जाए जिससे जन-जन तक योग को पहुंचा जा सके।


प्रवास पर आए हुए सभी अतिथियों के स्वागत ,सम्मान में जिले के प्रमुख संरक्षक बाबूजी साधू सिंह,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी , भारत स्वाभिमान के महामंत्री सुनील कुमार चौबे, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह , कुशल मार्गदर्शन राज नारायण योगी , पतंजलि योग समिति योग जिला विस्तारक शिवपूजन झा, पतंजलि योग समिति जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख एवं शिक्षक ओम प्रकाश यादव, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, सीताराम बहन पूनम, शालिनी, संरक्षक शेषमणी तिवारी , धर्मेंद्र चौरसिया, धनंजय कुमार मिश्रा ,राजाराम सिंह,पुष्पराज पांडेय , हेमंत कुमार, रमाशंकर, समेत तमाम योग साधक भाई -बहन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

819
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?