Search
Close this search box.

बिल्ली मारकुंडी के कई टोला हर घर नल योजना से वंचित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पानी की किल्लत को लेकर हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

पानी के लिए लगातार तरस रही खैरटिया की जनता में आक्रोश

सोनभद्र। चोपन विकास खण्ड के बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री हर घर नल योजना लागू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए मांग की गई।

शिवदत्त दुबे ने बताया कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का एक बड़ा हिस्सा खैरटिया गांव शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है। ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के सबसे बड़े टोला खैरटिया, बाड़ी , बघमनवा एवं बिल्ली आंशिक जैसे टोला पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। खैरटिया की आबादी करीब 15000 के पास है लेकिन अब तक भूमिगत जल या टैंकर जल पर निर्भर है।

रेणुका नदी के किनारे बसे होने के कारण खैरटीया में बोरिंग भी सफल नहीं है यहां के भूमिगत जल में फ्लोराइड और आर्सेनिक की अधिक मात्रा के कारण भूमिगत जल अत्यंत खतरनाक है।

महेश अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य है लेकिन इस योजना में खैरटिया सहित अन्य टोलों को नहीं जोड़ा गया ग्रामीणों ने मांग है कि तत्काल सर्वे करा कर चालू वर्ष में खैरटीया सहित सभी टोला में हर घर नल योजना का लाभ दिया जाए हर घर नल योजना तहत शुद्ध पेयजल न मिलने तक ग्रामीण शांत नहीं बैठेंगे।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश अग्रहरी ,शिवनाथ जायसवाल, फूलचंद धर्मजीत मनीष, शेरू चेरो, संगीता भारती, संत कुमार , विकास भारती ,उमेश शुक्ला ,सतीश तिवारी, संतोष गुप्ता, मंगरु गुप्ता, किरण देवी ,सत्यम जायसवाल , अखिलेश जायसवाल, इंद्रदेव जायसवाल, फूलचंद जायसवाल,सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
245
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat