



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मुख्यालय पर सोनभद्र नगर में 5 वर्षों से संचालित एक प्ले ग्रुप स्कूल की नई प्राइमरी शाखा का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। स्कूल के उद्घघाटन सत्र का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से किया गया, तत्पश्चात विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत ,नृत्य सहित अंग्रेजी, संस्कृत व हिंदी भाषाओं में गीत, संगीत व संस्कृत सूक्तियों आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
उद्घघाटन समारोह के संबोधन सत्र में विधायक गण सहित सभी वक्ताओं द्वारा संस्थान के निदेशक विशेष पाण्डेय, गौरी त्रिपाठी एवं प्रिंसिपल रागिनी विशेष को शुभकामनाएं संदर्भित करते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों को वर्तमान परिवेश के तकनीकी ज्ञान को कला व संगीत आधारित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रागिनी विशेष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति आधारित शिक्षण हेतु अपना संकल्प व्यक्त किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक विशेष पांडेय एवं गौरी त्रिपाठी द्वय द्वारा भी अपने संबोधन में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने सहित सभी अतिथियों व अभिभावकों को सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनीत श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, ओमप्रकाश त्रिपाठी व साधन सहकारी समिति डायरेक्टर बलदेव सिंह संयुक्त रूप से उपस्थित रहे ।