



अमित मिश्रा
महाकुम्भ हादसे में मारे गए लोगों की तत्काल सूची जारी करें सरकार
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु का, घायलों व लापता लोगो का सही आकंड़ा प्रदेश सरकार देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि यह सरकार सैकड़ो परिवारों को एक असहनीय पीड़ा दे रही है जो लोग लापता है उनके परिजन दर-दर हाथों में फोटो लेकर भटक रहे हैं। तमाम मीडिया चैनलों के माध्यम से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है लोग रो रहे हैं बिलख रहे हैं सरकार संवेदनशीलता का परिचय नही दे रही है।
ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ,पूर्व प्रदेश सचिव कमलेश ओझा, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा , पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, बृजेश तिवारी, गोपाल पाठक, जिला महासचिव बाबूलाल पनिका,राजबली देव पाण्डेय, मोहम्मद निसार अहमद सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे ।