अमित मिश्रा
26वीं मंडलीय फुटबॉल बालक में भदोही रही विनर
0 26वीं मंडलीय फुटबॉल बालक बालिका अंडर सम्पन्न
सोनभद्र। 26वीं मंडलीय फुटबॉल बालक बालिका अंडर 19 अंडर 17 एवं अंडर 14 की प्रतियोगिता राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के तत्वाधान में स्थान विशिष्ट स्टेडियम तियरा में संपन्न की गई और प्रतियोगिता में सोनभद्र, भदोही व मिर्जापुर की टीम ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवंत सिंह एवं जनपदीय सचिव सुनील राव के द्वारा किया गया। अंडर-19 बालक प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोनभद्र , अंडर-19 बालिका प्रथम भदोही , द्वितीय मिर्जापुर व तृतीय सोनभद्र स्थान हासिल किया। वही अंडर 17 बालक प्रथम भदोही, द्वितीय मिर्जापुर , तृतीय सोनभद्र, अंडर 17 बालिका प्रथम , द्वितीय व तृतीय और अंदर 14 बालक प्रथम मिर्जापुर द्वितीय सोनभद्र की प्रतियोगिता कराई गई।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं खेल को खेल भावना खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत द्वारा व जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश की फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन की भावना हेतु मिर्जापुर अंडर 19 टीम को आशीर्वाद दिया।
वही खेल को सुचारू से संपन्न कराने में संतोष तिवारी, जगदंबा प्रसाद, अनिल सिंह , रूपेश कुमार सिंह , अमर सिंह , श्वेता द्विवेदी , लाल मोहम्मद, प्रेम सिंह पटेल, राकेश शुक्ला, राकेश सिंह , शैलेंद्र भारती, मनोज यादव, संतोष यादव, घनश्याम गुप्ता , भूपेंद्र सिंह , डॉक्टर हरिश्चंद्र यादव, चंचल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया।