अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की आज जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये और शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही होगी इसके साथ आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति का प्रतिदिन ब्यौरा लिया जाएगा।
जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लायें, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति का ब्यौरा सम्बन्धित विभाग प्रतिदिन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, इस दौरान वर्कशाप का आयोग अर्न्तविभागीय सहयोग आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति में सहयोग हेतु उक्त वर्कशाप में जिला पंचायत राज अधिकारी जिला पूर्ति विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया था।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति में अपेक्षित सुधार के निर्देश देते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि सभी विभागीय अधिकारी स्वयं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी प्राप्त कर लेवे, जिससे कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को प्रशिक्षित कर सके, जिससे कि कार्मिक आयुष्मान कार्ड बना सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत तैनात कार्मिकों द्वारा कार्ड बनाये जाने का पीपीटी बनाकर प्रदर्शित करावे जिससे कि लाभार्थी को स्वयं कार्ड बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हो सके एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त विभाग कार्ड बनाये जाने में मदद कर सके।
उक्त वर्कशाप में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान एवं आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कार्मिकगण उपस्थित रहें।