बेटियों को निःशुल्क शिक्षा देने के नाम पर संस्था ने बार कोड से वसूले रुपये:अल्ताफ कादरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाने के नाम पर किस तरह से सरकार को संस्थाए गुमराह कर रही है,इसके जांच की मांग भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्या मोर्चा काशी प्रान्त के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अल्ताफ अहमद कादरी ने जिला अल्प संख्यक अधिकारी को पत्र देकर किया है। 

अल्ताफ कादरी ने बताया कि जनपद मुख्यालय के सोनभद्र नगर के पूरब मोहाल स्थित मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज के भवन में अवैध रूप से संचालित व पाकिस्तान पोषित संस्था मदरसा फैजाने गरीब नवाज (वर्तमान में बन्द) में पिछले 25 अक्टूबर से लगभग एक सप्ताह तक छात्राओं एवम उनके परिजनों से अवैध रूप बैंक के बार कोड के माध्यम से धन वसुली की गई है जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। जिस बार कोड के माध्यम से संस्था द्वारा वसुली की गई है उसकी छायाप्रति शिकायत पत्र के साथ दिया गया है।

इस प्रकरण की व संबंधित बैंक खाते के बार कोड कि विभागीय स्तर पर जांच करा कर संबंधित दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही कराए जाने की मांग किया गया है जबकि यह संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को निःशुल्क दीनी तालीम देने का दावा करती है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।