अमित मिश्रा
O- सोनभद्र पुलिस का साइबर ऑपरेशन सफल, 101 मोबाइल बरामद
O- 11 लाख की मोबाइल संपत्ति लौटी मालिकों को
O- तकनीक के सहारे अपराधियों पर नकेल, सीईआईआर पोर्टल बना पुलिस का मजबूत हथियार
सोनभद्र। साइबर अपराध और मोबाइल चोरी पर लगाम कसने के लिए सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल, एसओजी और जिले के सभी थानों की संयुक्त कार्रवाई में सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 101 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

बरामद मोबाइल फोन को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने पुलिस टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह कदम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत बनाता है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए संयुक्त पुलिस टीमों की सराहना करते हुए पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “तकनीक का सही उपयोग अपराध पर नियंत्रण का सबसे प्रभावी तरीका है। पुलिस की यह पहल न केवल खोए हुए मोबाइल वापस दिलाने में मददगार है, बल्कि साइबर अपराध पर रोकथाम की दिशा में एक मिसाल भी बन रही है।”

सोनभद्र पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि आधुनिक तकनीक और तत्पर पुलिसिंग के मेल से अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।







