सी एस पाण्डेय
O- आए दिन हो रहा बभनी सागोबाध जर्जर तारों दौड़ रहे करेंट से हो रहा हादसा ,आक्रोश
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के चौना गांव में ढेड़ बजे रात्रि ग्यारह हजार का तार टूट कर गिरने से घर के सामने खड़े ट्रेक्टर में आग लग गया तो वहीं दरवाजे पर बधा हुआ बछड़ा की मौत हो गई।

विकास खण्ड बभनी के चौंना गांव निवासी दशरथ पुत्र किशन के घर के समीप ढेड़ बजे रात्रि ग्यारह हजार का तार टुट कर गिर गया जिससे दरवाजे पर खड़ा ट्रेक्टर जलने लगा वहीं चपेट में एक बछड़ा भी आ गया जिससे बछड़ा की मौत हो गयी।संयोग की घर में सो रहे लोग बाल बाल बच गए।दशरथ ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्यवाही की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है कि चौंकना गांव में जर्जर तार पोल दो वर्ष पहले ही बदलना था लेकिन विभाग की लापरवाही से आज तक तार पोल मरम्मत कार्य नहीं हो सका जिस कारण आए दिन हादसा होता रहता है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।







