नगर निकाय ठोस अवशिष्ट पदार्थ प्रचार प्रसार पर दें जोर: शैलेन्द्र यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला न्यायधीश शैलेन्द्र यादव ने बताया कि ठोस अवशिष्ट पदार्थ नियमावली के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के संबंध में एडीआर भवन स्थित विश्राम कक्ष में नगर पालिका परिषद सोनभद्र एवं समस्त नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों की एक बैठक आहूत की गयी।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण व कर्मचारियों को ठोस अवशिष्ट पदार्थ नियमावली के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के संबंध प्रेरित किया गया तथा उनको निर्देशित किया गया कि उक्त नियमावली का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, तथा उक्त नियमावली के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर जनमानस को लाभान्वित करने का कष्ट करें।

इसके अलावा उपस्थित सभी कर्मचारीगण को अपने-अपने स्थानीय निकाय में 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Leave a Comment