करेंट की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विष्णु अग्रहरी

दुद्धी (सोनभद्र) । कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में उस समय मातम पसर गया जब सोमवार सुबह खेलते समय एक सात वर्षीय मासूम की करेंट लगने से मौत हो गई। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब अमन (7 वर्ष), पुत्र श्यामबिहारी गोंड, घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने बताया कि खेलते समय बच्चों की नजर वहां गिरे हुए एक जीआई (सपोर्टिंग) वायर पर पड़ी। यह वायर केबल का सहायक तार था, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था। बच्चों ने उसे हटाने की कोशिश की, तभी अमन करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।

घटना के तुरंत बाद परिजन अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?