जहरीले जंतु के काटने से 8 वर्षीय बालिका की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सफरीपुर के राजस्व गांव महेवा का मामला

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सफरीपुर के ग्राम महेवा में बीती रात जहरीले जंतु के काटने से 8 वर्षीय किशोरी की हुई मौत परिजनों में शोक की लहर ।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पवन शुक्ला ने बताया कि सोमवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिला मौके पर पहुंच गया तो परिजन रविंद्र से वर्तक हुई तो उन्होंने बताया कि दो बेटी एक बेटा मां घर में बीती रात जमीन पर सोए थे तभी किसी जहरीले जंतु ने 8 वर्षीय पुत्री संध्या को काट लिया आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?