



बीपी गौतम
शिवाको राक थंडर शोतोकॉन कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता हुई संपन्न
सलखन(सोनभद्र)। जनपद में सदर विकास खण्ड के सलखन ग्राम पंचायत में शिवाको राक थंडर शोतोकॉन कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। मुख्य आयोजन कर्ता व नेशनल खिलाड़ी सेंसई किशन राज ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के प्रांगण में कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रामीणांचल के दो दर्जन से अधिक सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। ओपन कबड्डी पुरुष वर्ग में सोनभद्र बी प्रथम, खैरटिया द्वितीय व मारकुंडी और खैरपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में सलखन की टीम विजयी घोषित हुई।
ओपन बालिका वर्ग में मिनी चुनार प्रथम, सलखन द्वितीय और जोगिनी की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में शनि, प्रिंस केशरी, राज जायसवाल, 200 मीटर में उज्ज्वल, वीर प्रताप, विजय कुमार, सीनियर वर्ग में 1600 मीटर में सुमन, छोटी यादव, शालिनी, 2 किमी में आकाश, राजू जायसवाल, बुल्लू तथा 3 किमी दौड़ में बाबू लाल, चैंपियन यादव, विनीत यादव ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी जीत का परचम लहराया। सभी विजेताओं को यथोचित पुरस्कार, मोमेंटो और स्मृति चिह्न से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सह आयोजक दीप चंद भारती, पूर्व प्रधान विक्रम और समाज सेवी सुनील कुमार सहित सैंकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।