सेवायोजन कार्यालय पर 30 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 30 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढी के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 11 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।

इस रोजगार मेला में विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, रेनूकुट), एन० आर० मैन पॉवर सोल्यूशन, गुड़गाँव, हरियाणा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, सोनभद्र, मदरसन सूमि, नोएडा, एआईएम मल्टीस्कील्स जाब्स प्रा० लि०, किल्टन जीओ इन्जिनियरिंग प्रा०लि०, जी०एम०आर० स्मार्ट इलेक्ट्रीकल डिस्ट्रीब्यूशन प्रा० लि०, नोएडा, डीसेट्स, फरीदाबाद, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्रा० लि०, सोनभद्र, एस०बी०आई० कार्ड, वाराणसी एवं मीडलैण्ड माइक्रोफीन, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?