



अमित मिश्रा
जनजातियों ने जमीन पर वन विभाग के जोत कोड करने से रोकने का लगाया आरोप
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के पडरछ और सतद्वारी में वन विभाग ओबरा द्वारा जन जातियों को उनकी जमीन पर जोतकोड करने से रोका जा रहा है। जिसको लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार निषाद व अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने बताया कि जनजातियों की जमीन को वन विभाग ओबरा रेन्ज द्वारा जोत-कोड़ से रोके जाने व जबरीया घर से निस्मासीत कर गड्डा खोदने को लेकर डीएम को पत्र दिया गया है।
वही उन्होंने बताया कि ग्राम पड़रछ टोला सतद्वारी थाना-कोन के मूल निवासी है, कोन रेन्ज वन प्रभाग ओबरा के द्वारा हम सभी के परिवार को जनबरिया तरीके से निकाल दिया व साथ ही साथ गाय, बकरी पालतू जनवरों को अधमरा करके छोड़ दिया गया।
वन विभाग पूरे घरों में तोड़-फोड़ करके घरों के चारो तरफ गड्ढा कोड दिया है। इस जमीन पर आदिवासी विगत 3 पुश्तों से बाप-दादा के समय से रहकर अपना जीवनयापन कर रहे है। वन विभाग के इस कृत्य को संज्ञान में लेते हुए बाल-बच्चों, माता-पिता व परिवार जनों के माली हालत व स्थिती को देखते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग किया।
इस मौके पर जगपतीया देवी, कुन्ती देवी, मान्ती देवी, प्रमेश्वरी देवी, शोभनाथ अगरिया- शिवनाथ गोड़ , हरिनाथ गोड़, डमाशंकर गोड़, दल्लू गोड़ -रामप्यारे गोड़-मानसिंह गोड, -परमेश्वर ,बलवन्त गोड़,-अजय अगरिया ,-शम्भू अगरिया, महेन्द्र गोड़, रामघरे, शोयनाथ, बलवन्त, रूजूतीया, देनी, प्रमेश्वर, हरिनाथ मौजूद रहे।