



मनीष चौधरी
सिंगरौली (मध्यप्रदेश) । जिले समेत जबलपुर, बालाघाट के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके व वर्तमान में बतौर अनुविभिागीय अधिकारी पुलिस जबलपुर में सेवा दे रहे मनीष त्रिपाठी की माता मिथिलेश त्रिपाठी का 70 वर्ष की आयु में आज बुधवार निधन हो गया। उन्होंने सुबह 11 बजे मेडिकल कालेज रीवा में अपनी अंतिम सांसें लीं। वे कुछ दिनो से बिमार चल रही थी, जिस कारण उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज रीवा में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की जानकारी मिलते ही लोगो में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी समेत पुलिसकर्मी व आम जन उन्हें फोन कर सांत्वना देते रहे। माता के निधन की जानकारी मिलते ही मनीष त्रिपाठी जबलपुर से रीवा पहुँच गए। जानकारी अनुसार कल सुबह 8 बजे रीवा में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर मोरवा में दिवंगत आत्मा की शांति एवं इस दुःख की घड़ी में परिवार जनो को सबल प्रदान करने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।