



अमित मिश्रा
सोनभद्र। श्री राणी सती दादी भक्त महिला मंडल की तरफ़ से सोमवार को रॉबर्ट्सगंज में श्री राणी सती मंदिर में मगंसिर की नौमी को राणी सती दादी का सालगिरह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें अध्यक्ष अनीता थरड ने कहा कि हम लोग हर साल ऐसे ही धूमधाम से श्री राणी सती दादी की सालगिराह मनाते हैं और उस पर मंगल पाठ करते हैं, बधाइयाँ बाँटते हैं, सिंगार का सामान बाँटते हैं, और औरतें सोला शृंगार करती है और राणी सती दादी का मंगल मय भजन गाती हैं। कोषाध्यक्ष मीरा जालान, सचिव सुमन केजरीवाल, सीला जैन ,अनीता कानोडिया, पूनम खेतान, सुचिता खेतान, रिंकी जालान, निशा अग्रवाल, बॉबी जालान, पायल गोयल, सोनी गुप्ता, नीलम अग्रवाल, सुनीता शराफ आदि मौजूद रहीं ।