



अमित मिश्रा
रेलवे प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में धनबाद मण्डल रेलवे प्रशासन द्वारा चोपन नगर के रामलीला मैदान के पास सब्जी की दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले दर्जनों गुमटी, जुग्गी झोपड़ी वालो को नोटिस देकर एक सप्ताह में खाली करने का फरमान जारी कर दिया। आज सुबह रेलवे प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगा कर प्रीतनगर में दर्जनों लोगों की आजीविका पर बुलडोजर चला दिया। जिसको लेकर अपना दल एस के कार्यवाहक जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी ने रेल मंत्री को संबोधित पत्र लिखकर तत्काल संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सोनांचल का प्रमुख रेल स्टेशन चोपन जो धनबाद रेल मण्डल का सबसे बड़ा जंक्शन है। आज स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा बगैर विधिक प्रक्रिया अपनायें अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे लोगों को बल पूर्वक खाली कराया जा रहा है।
आज चोपन रामलीला मैदान में विगत 40 वर्षों से करीब 20 गांवों के स्थानीय रहवासी व छोटे मझोले किसान अपनी कृषि उपज व सब्जी को शाम के समय बेचने के लिये रामलीला मैदान में दुकान लगाते है, जिससे न तो किसी प्रकार का आवागमन या यातायात बाधित होता है और न ही किसी रेलकर्मी को असुविधा होती है। बल्कि रेलकर्मचारियों को ताजी सब्जी सस्ते दर पर उपलब्ध होती है। सब्जी बेचने के बाद उक्त दुकानदार वापस अपने-अपने घरो को चले जात है। उनके द्वारा रामलीला मैदान में किसी प्रकार का कोई स्थाई कब्जा का प्रयास नहीं किया गया है। बावजूद इसके रेल प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के उनके सब्जी की अस्थाई दुकानों व ठेला को मय आरपीएफ फोर्स बल पूर्वक हटा दिया।