नौगढ़ में गर्ल आइकन कार्यक्रम, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का दिया गया संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़(चन्दौली) में मिलान फाउंडेशन के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय रिठिया में गर्ल आइकॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित गीत और नाटक प्रस्तुत किए, जो मुख्य आकर्षण रहे। गर्ल आइकॉन प्रीति कुमारी ने संचालन किया।

मुख्य अतिथि एडवोकेट विमलेश सिंह ने बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और कभी हार न मानने की सलाह दी।

मिलान फाउंडेशन के प्रोजेक्ट अस्सिटेंट रानी जी ने कहा, गर्ल आइकॉन प्रोग्राम का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बहादुर मौर्य ने बच्चों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वे बिना डरे पुलिस 112 को सूचित करें या फिर 1090 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद बच्चियों को पुरस्कार भी दिया गया। इस गर्ल आइकॉन प्रोग्राम में अर्चना,वर्षा,महिमा, काजल,रिंकी,खुशी आदि बच्चे-बच्चियां उपस्थित रहे

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?