न्याय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला का रहा दबदबा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बभनी(उत्तर प्रदेश)। स्थानीय ब्लाक के जनता इण्टर कालेज के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा अमर देव पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया और हरी झंडी दिखाकर विभिन्न खेलों का आयोजन प्रारंभ कराया।

एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बभनी के असनहर ,करमहल टोला ,डूभा, संवरा,घघरी, बभनी,सहगोडा,पोखरा , सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में
उच्च प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में डूभा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहर को हराया। बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी ने कम्पोजिट बभनी को हराया। उच्च प्राथमिक वर्ग के खो-खो में बालक और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी की टीम विजेता रही ।

प्राथमिक बालक वर्ग में कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय करमहलटोला ने प्राथमिक विद्यालय घघरी को हराया। बालिका वर्ग खो-खो में प्राथमिक में प्राथमिक करमहलटोला ने प्राथमिक विद्यालय घघरी को हराया।प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय करमहलटोला के किशन और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करमहलटोला भगवती ने बाजी मारी।100 मीटर प्राथमिक वर्ग बालक में प्राथमिक विद्यालय घघरी के आकाश ने बाजी मारी।


न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली स्थानीय खेल आयोजन हैं। जिनमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद जैसे खेलों में भाग लेते हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, शारीरिक क्षमता और अनुशासन विकसित करना है।और विजेता छात्र आगे ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं।

मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी राकेश कुमार पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं और भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार ने किया । निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार सिंह, वैदेही पाण्डेय,एआरपी अमित कुमार, नन्दलाल, राकेश यादव,दुधनाथ पूर्वे, भरतलाल, बिन्द्रा प्रसाद, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार , अरुण कुमार मौजूद रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?