चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमदहा गांव में बुधवार की रात 10 बजे पानी को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दे कि अमदहा निवासी मंगरु कोल (59) अपने पड़ोसी इजराइल से उसके निजी समरसेबल से पानी लेते थे। मंगरु की पत्नी फूलवंती ने बताया कि वह हर महीने ₹50 देकर पानी की सुविधा लेती थीं। इसी महीने पैसा देने के बावजूद पानी न मिलने पर मंगरु के बेटे गोरख कोल और इजराइल पुत्र सक्तार के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट में बदल गया।
आरोप है कि इजराइल और उसके पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने मिलकर मंगरु को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। मार्च तोड़ कर घर लौट रही पत्नी फूलवंती ने देखा कि उनके पति खून से लथपथ पड़े हुए हैं।
ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मंगरु को एंबुलेंस से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां डॉक्टर चंद्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि वृद्ध की स्थिति गंभीर है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है।







