प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज संघर्षपूर्ण मुकाबले में गढ़वा को 9 रन से हराकर अगले चक्र में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गौरव चौहान बने मैन आफ द मैच

मंगलवार को पटना(बिहार) की टीम भिड़ेगी सिंगरौली (मप्र) से

दुद्धी(सोनभद्र)। टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सोमवार को खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज को हार के बिल्कुल करीब जाकर जीत नसीब हुई। गढ़वा झारखंड की टीम दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मात्र 9 रन से पराजित हुई। मैच का उतार-चढ़ाव कुछ ऐसा था कि दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि टॉस गढ़वा के कप्तान रोहित ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गढ़वा के कप्तान का निर्णय उसे समय गलत साबित होता हुआ नजर आया जब प्रकाश पाली राबर्ट्सगंज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने आठ विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। मैच के तीसरी गेंद पर ही उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान नफासत की बगैर कोई रन बनाए आउट होने के बाद प्रथम पायदान पर उतरे गौरव चौहान ने क्रिड़ांगन के चहुँ ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाते हुए 13 चौके व तीन छक्कों की मदद से मात्र 62 गेंद पर 88 रनों की शानदार अर्धशकीय पारी खेली। इसके अलावा शौर्य प्रताप सिंह ने दो छक्का और चार चौकों की मदद से 28 रन, वीरध्वज ने एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। गढ़वा के गेंदबाजों में मुजाहिद व निशांत ने दो-दो विकेट तथा सचिन व रोहित ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उत्तरी गढ़वा की टीम 18.3 ओवर में 183 रन बनाते-बनाते ऑल आउट हो गई। जिसमें अमन ने पांच छक्के तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेलकर मैच में रोमांच की आधारशिला रख दी। इसके अलावा हर्ष ने तीन चक्का तीन चौकों की मदद से 33 रन व रोहित ने तीन चक्का की मदद से 23 रन बनाया। प्रकाश पाली के रावर्टसगंज के खिलाड़ी गेंदबाज शिवमणि अपने निर्धारित चार ओवर के कोटे में 36 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा सतीश व काशी ने दो-दो विकेट तथा बृजभूषण ने एक विकेट हासिल किया। इस प्रकार प्रकाश पाली की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में गढ़वा को मात्र 9 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। प्रकाश पाली के रावर्टसगंज के बल्लेबाज गौरव चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि प्रकाश पालिक क्लीनिक के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एचपी सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर नागेंद्र राज व सुनील गुप्ता रहे। कमेंट्री जितेंद्र जौहरी, अंकुर बच्चनव इरफान खिलाड़ी ने की। स्कोरिंग की भूमिका निशांत मोहन और सागर ने निभाई। मंगलवार को प्रतिस्पर्धा के पहले चक्र का मैच पटना और सिंगरौली के बीच खेला जाएगा।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।