पिकनिक मनाने गया युवक  रिहंद जलाशय में नहाने के दौरान डूबा, मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विशाल गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत कुबेर कम्पनी का कर्मचारी विनय सिंह (24) पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी सैदपुर गाजीपुर रविवार अपने साथी अमित साहू के साथ पिकनिक मनाने रिहंद जलाशय किनारे इंटकबेल पर गया था पिकनिक मनाने के बाद वो कपड़े उतार कर नहाने के लिए रिहंद जलाशय में कूद गया धीरे धीरे वो गहरे पानी मे चला गया जब वो डूबने लगा तो उसके साथी अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी लेकर नाविकों के सहारे उसे रिहंद जलाशय में खोजना शुरू कर दिया लेकिन रात होने के कारण पानी मे कहि नही मिल पाया।सोमवार की सुबह पुलिस ने दुबारा खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी पुलिस ने चोपन से गोताखोरों की टीम बुलायी दोपहर तक पहुंची गोताखोर की टीम भी उसे ढूंढने में सफल नही हो पायी थी।अमित साहू ने पुलिस को बताया कि जब हम दोनों ने पिकनिक मना ली तो हम लोग वापस आने लगे तभी अचानक विनय ने कहा कि मुझको अच्छी तरह से तैरना आता है इतना कहते ही वो कपड़े व चप्पल उतार कर रिहंद जलाशय में कूद गया और नहाने लगा कुछ देर के बाद वो दिखना बंद हो गया तो मेरे मन मे कुछ अनहोनी की आशंका हुयी तो मैने पुलिस को सूचना दी वही रिहंद जलाशय किनारे रखे विनय के कपड़े एवं चपल पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।