अमित मिश्रा
पंकज ओझा बने मैन ऑफ दी मैच
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विधायक खेल महाकुंभ के 12 वें दिन डॉक्टर एचपी सिंह एकेडमी और हिंडाल्को रेणुकूट के बीच खेला गया,जिसमे हिंडाल्को ने कड़े मुकाबले में सात रन से जीत हासिल किया तो वही पंकज ओझा को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच का शुभारम्भ वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीराम सिंह के द्वारा टास कराकर किया गया। डॉक्टर एचपी सिंह एकेडमी टीम ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंडाल्को की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर शानदार 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हिंडाल्को की तरफ से अभिषेक ने 9 चौका और तीन छक्के की मदद से 33 बाल पर 70 रन, रंजीत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 बाल पर 28 रन की पारी खेल कर टीम का स्कोर 150 रन से पार पहुंचाया। वही डॉ0 एचपी सिंह की टीम के तरफ से सुनील ने तीन विकेट और रोहित ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी डॉक्टर एचपी सिंह की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। डॉ0 एचपी सिंह की तरफ से पंकज ओझा ने 12 चौके और छ छक्कों की मदद से 50 बाल पर शानदार 100 रन बनाए। वही हिंडाल्को की तरफ से अजय 28 रन देखकर दो विकेट और जीएन सिंह 28 रन देखकर दो विकेट चटका कर अपने टीम को 7 रन जीत दिलाया।
इस मैच में पंकज ओझा जो शानदार 50 बाल पे 100 रनों की पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा के वरिष्ठ नेता दुद्धी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण गोंड और अध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ सुरेश शुक्ला के द्वारा प्राप्त किया।
इस अवसर पर राजेश चौबे, पंकज मिश्रा ,विकास मिश्रा, विनीत त्रिपाठी ,आशुतोष शुक्ला, अरविंद पाण्डेय , नवल वाजपेयी इत्यादि क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।