वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी से अवैध बालू खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को सूचना मिली कि एक महिंद्रा ट्रैक्टर UP64Q 4678 ग्राम कुदरी में कनहर नदी से बालू निकालकर बाहर ले जाकर बेचने वाला है और वह कनहर नदी में अवैध बालू लाद रहा है।
सूचना पर क्षेत्राधिकार दुद्धी को सूचना दिया और आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश पर बताए गए स्थान पर पहुंचा और कनहर नदी से सड़क पर आने वाले रास्ते पर एक ट्रैक्टर अवैध बालू लाद कर कनहर नदी की तरफ से आया। उसे अचानक हमराही की मदद से रोक लिया गया, अचानक हम पुलिस वालों को देखकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर अंधेरे में जंगल में भाग गया।
वही ट्रैक्टर को दूसरे ड्राइवर को बुलवाकर ट्रैक्टर को अवैध बालू के साथ थाना लाकर खड़ा किया गया एवं ट्रैक्टर को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई हेतु खनन विभाग को अलग से रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध बालू का खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।







