दिनेश के कथित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हत्या नही,बल्कि जानवरो से आलू के खेत मे बिछाए करंट से  हुई थी मौत

   दुद्धी(सोनभद्र):हाथीनाला पुलिस ने बीते दिनों जंगल से बरामद नर कंकाल के मामले में खुलासा कर दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने तीन लोगों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वही इस पूरे प्रकरण में जिन तथ्यों को लेकर कयासबाजी लगाई जा रही थी,मामला पूरी तरह से पलट गया। बहरहाल प्रकरण का सही अनवारण करने पर समूचा क्षेत्र हाथीनाला पुलिस की सराहना कर रही है।

प्रकरण की शुरुआत

   बीते 29 दिसंबर को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव निवासी शिवकुमार पुत्र जयश्री ने हाथीनाला पुलिस को दिए  तहरीर के जरिये अवगत कराया कि 26 दिसंबर की शाम से  उसका पुत्र दिनेश कुमार घर से बाइक संख्या UP 64 AS 7073 बजाज सीटी 100 से निकला। परंतु घर वापस नहीं आया। फोन व अन्य माध्यम से काफी खोजबीन किया गया किन्तु मेरे लड़के सम्बन्ध में कोई पता नही मिला । जबकि उसकी मोटरसाइकिल दिनांक-27 दिसंबर को ग्राम गडदरवा में विजय गुप्ता के घर के पास खड़ी मिली। पीड़ित पिता ने इस मामले में चन्दर पुत्र तिलक सिंह, विजय सिंह गोंड़ पुत्र स्व0 मटुक सिंह, देव सिंह पुत्र स्व0 तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी व विजय गुप्ता पुत्र बन्धुनाथ समस्त निवासीगण गडदरवा के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया था ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया जांच

घटना के सम्बन्ध में हाथीनाला पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 43/2024 धारा 140 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर मामले की पड़ताल में जुट गई।

पोस्टमार्टम करने वाली बीएचयू की टीम के करंट से मौत के खुलासा के बाद बदली जांच की दिशा

    बीते 06 जनवरी को हाथीनाला थाना क्षेत्र के गडदरवा जंगल के सुरक्षा खाई में क्षतिग्रस्त अवस्था मे मिले शव की शिनाख्त दिनेश के रूप में होते ही पुलिस महकमे के साथ समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की स्थिति देख पुलिस ने उसे पहले जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा,किंतु वहां संशाधन की कमी होने के बाद उसे बीएचयू भेजा गया। जहां विशेषग्यो की टीम ने करंट से मौत होने की बात प्रमाणित किया।

एसपी ने मामले सही अनवारण व गुनाहगारों की गिरफ्तारी के लिए किया टीम गठित

  घटना का शीध्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में हाथीनाला पुलिस की टीम गठित कर विशेष निर्देश दिये ।

टीम ने किया खुलासा

टीम ने मामले की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल में पाया कि गड़दरवा गांव निवासी मनोज गोंड़ ने पूछताछ में बताया कि उसके खेत में आलू बोया हुआ है। जिसे अक्सर जंगली सुअर समेत अन्य जानवर नुकसान पहुचाते है। 26 दिसंबर की रात्रि कुछ जंगली सुअरों का झुण्ड मेरे खेत मे आलू खाने आये थे। मैने सुअरों को पकड़ने के लिए मनोज कुमार मौर्या व रविन्द्र कुमार निवासीगण रजखड़ दुद्धी के साथ मिलकर खेत के चारों तरफ विद्युत तार का जाल बिछाया था।भोर  में करीब 03.00 बजे खेत मे जाकर देखा तो एक व्यक्ति विद्युत जाल से सटे पड़ा हुआ था। इससे हम तीनों घबड़ाकर उस व्यक्ति के शव को 08 किमी दुर गड़दरवा के जंगल ले जाकर फेक दिए।

प्रकरण में इनकी हुई गिरफ्तारी

प्रकरण में हाथीनाला पुलिस ने मनोज कुमार मौर्या पुत्र हरिहर मेहता,रविन्द्र कुमार पुत्र सोबरन मौर्या निवासीगण रजखड़ एवं मनोज गोंड़ पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र को साऊडीह तिराहे से गुरुवार को गिरफ्तार कर विधिक औपचारिकता पूरी कर न्यायालय भेजा ।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।