उप जिलाधिकारी ने एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टरों को किया सीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, उप जिलाधिकारी ने 01 जेसीबी और 6 ट्रैक्टरों को किया सीज

चन्दौली। जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बिना परमिशन खनन करने वाले 01 जेसीबी और 6 ट्रैक्टरों को सीज किया ।

यह कार्रवाई आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को थाना नौगढ़ अंतर्गत रिठिया गांव में की गई। उप जिलाधिकारी ने अवैध खनन कर रहे जेसीबी और ट्रैक्टरों को हिरासत में लेकर थाना नौगढ़ में कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

सूत्रों के अनुसार, रिठिया गांव से मिट्टी निकाल कर सीएससी नौगढ़ प्रांगण में निर्माण हो रहे बिल्डिंग में गिराया जा रहा था।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।