अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आधार सम्बन्धी गतिविधियों के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 177 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं, आधार अपडेशन एवं नये आधार जनरेशन का कार्य त्वरित ढंग से किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आधार सम्बन्धी गतिविधियों के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति बैठक की गयी।
बैठक में उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज, मुख्य चिकित्साधिकारी, लीड बैंक प्रबन्धक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी (बाल विकास), निरीक्षक डाकघर, सहायक प्रबन्धक इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक, जिला समन्वयक सीएससी, सहायक प्रबन्धक, यूआईडीएआई प्रभात सिंह तथा संयोजक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने कहा कि जनपद में 177 आधार केन्द्र क्रियाशील हैं, जिनमें आधार अपडेशन एवं नये आधार जनरेशन का कार्य त्वरित ढंग से किया जा रहा है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आधार जनरेशन की प्रगति 97 प्रतिशत है।
0 से 05 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार जनरेशन 29 प्रतिशत तथा 05 से 18 वर्ष की आयु तक 104 प्रतिशत आधार से आच्छादित है। 10 वर्ष या 10 वर्ष से अधिक समय से बने हुए आधार कार्ड का अपडेशन किये जाने की आवश्यकता है। सभी आयु वर्गों मुख्यतः 0 से 05 आयु वर्ग में आधार संतृप्तीकरण एवं बच्चों का अनिवार्य बायोमैट्रिक आधार अपडेशन किया जाना है, जिससे सरकार तथा केन्द्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिल सके।
बैठक में ‘फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान‘ योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जाना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार की फैमिली आईडी बनाया जाना है।
इस बैठक में मौके पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।