डीएवी का सौरभ बना जेई एटीसी ‘

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विशाल गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) संस्कार युक्त शिक्षा देने वाली क्षेत्र की सर्वाधिक विश्वसनीय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर का पूर्व छात्र सौरभ गुप्ता का ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ में ‘जूनियर एजक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोलर’ (जेई एटीसी) के पद पर चयनित हुआ। इसकी जानकारी पर विद्यालय एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

  सौरभ डीएवी से बारहवीं के बाद आई आई टी पटना से इंजीनियरिंग किया है। सौरभ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में हवन किया गया। जिसमें यजमान की भूमिका में सौरभ गुप्ता एवं उसके पिता रामजी गुप्ता तथा समाज सेवी अनिल त्रिपाठी शामिल रहे। सौरभ के पिता एक दवा व्यवसाई हैं, जबकि मां गिरिजा देवी कुशल गृहिणी हैं। सौरभ का भारत सरकार की इस प्रतिष्ठित संस्था में चयन होना गर्व की बात है। इस अवसर पर सौरभ ने बताया कि डीएवी से शिक्षा के साथ जो मुझे संस्कार मिला है, वह अमूल्य है। यहां के सभी शिक्षक हमेशा हमारे साथ खड़े रहे।  सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को दिया। प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि सौरभ शीघ्र हीं नयी ऊंचाई को प्राप्त करेगा। अंत में प्राचार्य ने सौरभ एवं उसके पिताजी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राचार्यके साथ समता सिंह, डॉ आर के झा, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव , प्रभा सिंह, डी सी शुक्ला, मनोज पाण्डेय, पुष्पा पाण्डेय, मीना सिंह, राजलक्ष्मी शेषन, सर्वेश श्रीवास्तव, अनामिका , प्रियंका, मनीष विश्वकर्मा आदि सभी ने सौरभ के उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए आशीर्वाद दिया।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।