विष्णु अग्रहरि
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंची थी टीम
दुद्धी(सोनभद्र): कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के जंगल में लकड़ी कटान की सूचना पर वन दरोगा की अगुवाई में गई टीम पर लकड़ी तश्करो ने हमला कर दिया। इस हमले में एक वन दारोगा के साथ आधा दर्जन वनकर्मी घायल हो गए। गुरुवार को घटित घटना के बाद मौके से हमलावर फरार हो गए। घायल वनकर्मीयो को दुद्धी अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों के धर पकड़ करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बभनी रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे को सूचना मिली कि गोहड़ा गांव के समीप जंगल मे कुछ लोग लकड़ी काटने की फिराक में है। इस पर उन्होंने तत्काल वन दरोगा अरविंद तिवारी के नेतृत्व में पांच वाचरों के साथ टीम गठित कर उन्हें मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर देखा कि वहां 7 लोग पहले से मौजूद हैं। उनसे वहां इकट्ठा होने के कारण पूछते ही वे सभी आक्रामक होकर टीम पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें वन दरोगा और 5 वाचर घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया । इसके बाद टीम ने मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराते हुए मामले में संलिप्त सात आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि वनकर्मियों की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।