



चकरघट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 37.890 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। चकरघट्टा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 37.890 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। यह गिरफ्तारी गुरुवार को सायं 6.40 के करीब हुई, जब चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद अपने पुलिस टीम के साथ सोनभद्र बॉर्डर पर केसार गाँव के समीप चेकिंग कर रहे थे। अचानक आ रही कार और मोटरसाइकिल से पूछताछ और जांच करने पर 37.890 किग्रा गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मुराली पुत्र रामधनी निवासी केसार, देवेंद्र कुमार पुत्र कृष्णानंद मौर्य निवासी ग्राम बैरा चकिया और निराला मौर्य पुत्र रामसखा मौर्य ग्राम पचफ़ेडिया पो० भीषमपुर,चकिया के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बिहार से सस्ते दामों में गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से एक मुराली को पहले भी हत्या के अपराध में 10 वर्ष की सजा हो चुकी है, जो तीन महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
नौगढ़ क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि तस्करों के साथ गाँजा ज़ब्त करके मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई नौगढ़ पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है, जो मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 घनश्याम तिवारी, हे0का0 अभिषेक पाल, का0 भूपेन्द्र भारतीया, का0 शैलेन्द्र यादव शामिल रहे।