![Voice Reader](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://newsexpressbharat.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने में असफल होने पर उसकी हत्या करने वाला आरोपी इरशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। वाराणसी के राम नगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में 8 साल की बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुआ, पुलिस की फायरिंग में हत्यारोपी के पैर में गोली लगी। कल बोरे में बंद इस बच्ची की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
![](https://newsexpressbharat.in/wp-content/uploads/2024/12/img_20241226_11404547418663680430656344-300x169.jpeg)
वाराणसी में हुई इस घटना के बारे में डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि 8 साल की माहिरा नाम की बच्ची की डेड बॉडी प्राथमिक विद्यालय से मिला था,बोरे में बंद मिले इस डेड बॉडी के बारे में रामनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने जांच पड़ताल किया सीसीटीवी को खंगाला इसमें पता लगा कि बच्चों के इरशाद नाम के पड़ोसी ने रेकी करके बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था जो सीसीटीवी में भी दिखा है।
![](https://newsexpressbharat.in/wp-content/uploads/2024/12/img-20241226-wa0004263747597072098380-1024x768.jpg)
दुष्कर्म के प्रयास में सफल न होने पर बच्ची के सर को पत्थर से कुच कर हत्या करके बोरे में भरकर प्राथमिक विद्यालय में फेंक दिया था, पुलिस लगातार इसके गिरफ्तारी के लिए लगी थी देर रात इशारों की ने पुलिस पर फायरिंग किया जिस पर जवाबी फायरिंग में पुलिस मुठभेड़ में इसके पैर में गोली लगी और इरशाद घायल हो गया पुलिस ने इसे अस्पताल भिजवाया।