गौरैया संरक्षण को लेकर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन

O सोनभद्र, वाराणसी, लखनऊ, गोंडा, इलाहाबाद, बाराबंकी व दिल्ली में अब तक लगभग 5000 स्वनिर्मित घोसले लगे

O गौरैया सहित तमाम विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने का लिया गया संकल्प

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में उत्सव ट्रस्ट के तत्वाधान में गौरैया संरक्षण को लेकर कवि गोष्ठी का आयोजन हिन्दी साहित्यिक पत्रिका असुविधा के सम्पादक रामनाथ शिवेंद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शहीद स्थल करारी के प्रबंधक प्रद्युम्न तिवारी एडवोकेट ने किया।

कवि सुधाकर पाण्डेय ‘स्वदेश प्रेम’ ने वाणी वंदना “वर दे शारदे मां वर दे” से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात् उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक सिद्धनाथ पाण्डेय ने “भोली गौरैया तू छोड अंगनईया के कहाँ जाई गईलू लुकाई हो चिरईया”, देश-विदेश के ख्यातिलब्ध एवं सुप्रसिद्ध कॉमेडियन एवं मिमिक्री आर्टिस्ट उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक अभय कुमार शर्मा ने “गौरैया बचाने का शुभ काम हो रहा है,उत्सव ये कोशिसों का सुबहो शाम हो रहा है”।

अशोक तिवारी एडवोकेट ने “फिरकापरस्ती परिंदे नहीं करते, हम आदमी होकर भी क्या-क्या नहीं करते”, अब्दुल हई “परिंदे अब मुंढेरों पर कभी आया नहीं करते”, दयानन्द दयालू ने “उजड़ल जाता उजड़ल गऊवां बसवार हो”, दिलीप सिंह ‘दीपक’ ने छोटी सी प्यारी सी चिड़िया हूं मैं बचा लो बचा लो गौरैया हूं मैं”, धर्मेश चौहान एडवोकेट ने “कहाँ गयी गौरैया, फिर से आओ मेरे द्वार”, कौशल्या चौहान ने मुझको मेरी चिड़िया रानी लगती बेहद प्यारी हैं”, प्रभात सिंह चंदेल ने “मनभावन सोन चिराईया हूँ मैं नन्ही गौरईया हूँ”, प्रद्युम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने “चहकन चिरईयन के कहाँ खो गईल, एही से सभे कोई आज रो रहिल”, गोपाल कुशवाहा ने “आग पानी में लगाते हैं लगाने वाले, चैन से यार रहेंगे न जमाने वाले”, अलका केसरी ने “मैं नन्ही गौरैया हमको जीने का अधिकार दो”, राधेश्याम पाल ने “आँगन की मेरे किलकारी, कहाँ गयी गौरैया प्यारी”, दिवाकर ‘मेघ’ आदि ने काव्यपाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर पूरे आयोजन में चार चाँद लगा दिया।

इस अवसर पर उत्सव ट्रस्ट के संरक्षकगण डॉ प्रकाश पाठक , स्वामी अरविंद सिंह , संतोष कुमार सिंह , डॉ चंद्र भूषण देव पाण्डेय, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी , मनीष पाठक के साथ ट्रस्ट के सदस्य, डॉ संतोष केशरी , संतोष चौबे , मनोज मिश्रा , संजय शर्मा , अनुराग पाण्डेय , अभिषेक चतुर्वेदी , संजय पटेल , हीरालाल , श्रीश पाठक, अविजित, रेयांश गुप्ता, माधव पाठक आदि सहित श्रीमती कलावती, विभा , लक्ष्मी , नमिता गुप्ता आदि  उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

819
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?