अमित मिश्रा
ब्रेकिंग….
सोनभद्र(उप्र)। सवारियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी।
पिकअप वाहन में दो दर्जन से ज्यादा थे सवारी।
सड़क किनारे गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन।
घटना में दर्ज़न भर यात्री हुए घायल।
घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहन से CHC चोपन कराया गया भर्ती।
आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार चोपन सीएचसी पहुंचे।
पनारी से बाजार करने ओबरा जा रहे थे पिकअप सवार।
ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम के फफराकुण्ड की घटना।