खतरनाक तारों से जूझ रहे ग्रामीण, हादसे का खतरा बना स्थायी संकट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र) l शक्तिनगर परिक्षेत्र के दर्जनों गांवों और बस्तियों में लटकते विद्युत तार स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और भय का सबब बन गए हैं। विशेषकर काली मंदिर बस्ती में स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जहां बिजली के तार इतने नीचे लटक रहे हैं कि वहां से टेंपो तक सुरक्षित नहीं गुजर पा रहे।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पहले भी इस मामले में तत्कालीन अवर अभियंता (जेई) कन्हैया तिवारी को लिखित रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक न तो बिजली के खंभे लगाए गए और न ही तारों को ऊंचा किया गया।

बरसात और आंधी के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है। लोगों के सिर के ऊपर से गुजरते ये बिजली के तार जान जोखिम में डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मानसून आने से पहले क्षेत्र में विद्युत केबल और अन्य उपकरणों की मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

वर्तमान में तैनात खड़िया कोटा विद्युत उपकेंद्र के जेई विकास दुबे ने बताया कि समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही बस्तियों में नए विद्युत पोल लगाए जाएंगे।

ग्रामीणों की गुहार है कि बिजली विभाग जल्द कदम उठाए, वरना लटकते तार किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?