नारी सुरक्षा को लेकर ऐक्टिव हुई एंटी रोमियो टीम, किया जागरूकता अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। मिशन शक्ति (फेज-05) अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर जिला पुलिस सतर्क नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में गठित एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमों ने मंदिरों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर सुरक्षा संबंधी चेकिंग की और महिलाओं व छात्राओं से सीधे संवाद कर उन्हें जागरूक किया।

टीम ने महिलाओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में वे पुलिस व अन्य सेवाओं से कैसे मदद प्राप्त कर सकती हैं। इस दौरान उन्हें वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस सेवा 108 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी दी गई।

पुलिसकर्मियों ने न केवल महिलाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें यह भी बताया कि साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए। यदि किसी को ऑनलाइन ठगी या साइबर धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?