नौगढ़ और चकराघट्टा में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़/ चकराघट्टा थाना परिसर में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, धर्मगुरु, ग्राम प्रधान और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।



उप जिलाधिकारी के निर्देश

उप जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें बकरीद के त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी से सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए।

नियमों का पालन

कुर्बानी केवल चहारदीवारी और घेराबंदी के अंदर ही की जाएगी। कुर्बानी के बाद निकलने वाले कचरे को खुले में नहीं फेंका जाएगा, बल्कि गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढंकना अनिवार्य हैं,ईदगाह और मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए साफ-सफाई के इंतजाम किए जाएंगे।

अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

नौगढ़ थानाध्यक्ष रमेश यादव ने स्पष्ट किया कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अगर कोई शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

आपसी भाईचारे का वादा

सभी उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारे और सहयोग का वादा किया।

इस दौरान नौगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केसरी, इमाम अफरोज अंसारी, इश्तियाक अहमद, एजाज अहमद, अब्दुल गफ्फार, अब्दुल्लाह अंसारी, आतिफ, मोहम्मद अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के नौगढ़, डुमरिया, बरबसपुर, गोलाबाद, अमदहां, भैसौडा, बरवाडीह, सोनवार सहित अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?