



विष्णु अग्रहरी
दुद्धी । सिंचाई विभाग के विंध्यांचल मंडल (प्रथम) के मुख्य अभियंता सोरण सिंह ने मंगलवार को बहुचर्चित कनहर सिंचाई परियोजना का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति व तकनीकी पहलुओं की जानकारी अधिकारियों से ली और डैम स्थल का स्वयं मौके पर जाकर अवलोकन किया।
मुख्य अभियंता नीरज कुमार व अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र नाथ पांडेय के साथ सोरण सिंह सबसे पहले अमवार पहुंचे, जहां से उनका काफिला सीधे डैम स्थल की ओर रवाना हुआ। वहां परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अभियंताओं से उन्होंने विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर विनोद कुमार, दिलीप कुमार, मोइनुद्दीन, राम आशीष, वीर बहादुर सिंह, सहायक अभियंता टी.एन. झा, रवि श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, सुनील यादव, आलोक कुमार यादव, नंदलाल यादव समेत अन्य संबंधित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अभियंता ने निरीक्षण के पश्चात परियोजना के कार्यों की सराहना करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि कार्य तय समयसीमा में पूर्ण हो सके और क्षेत्रीय किसानों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।