मेडिकल कालेज से चोरी हुए नवजात को पुलिस ने किया बरामद,महिला सहित दो गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पुलिस अधीक्षक ने चार टीम किया था गठित

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज से सोमवार की अल सुबह प्रसूता वार्ड से एक महिला द्वारा नवजात चोरी करने की घटना से हड़कम्प मच गया था। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने चार टीमो का गठन किया था ,जिस पर सक्रिय हुई पुलिस में आज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी और थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी से अपहृत नवजात शिशु को रामपुर बरकोनिया थाना के रामपुर से बरामद कर आरोपी महिला और पुरुष को  गिरफ्तार किया गया।

इस मामले के खुलासे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 02 जून को रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक अत्यंत संवेदनशील एवं अमानवीय घटना घटित हुई, जिसमें एक नवजात शिशु के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। घटना के संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए धारा-137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर तत्काल प्रभाव से चार टीमें गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सुराग एवं खुफिया सूचना के आधार पर सतत प्रयास किए गए। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत व सतर्कता के परिणाम स्वरूप आज ग्राम रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद से धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित शिशु को सकुशल बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिला ममता ने का कहना है कि मेरे पति की काफी समय पहले मृत्यु हो गयी है । मैं अपने चचेरे देवर श्रीनाथ के साथ पत्नी की तरह रहती हूँ । श्रीनाथ नें मुझसे कहा था कि मुझे तुमसे बच्चा चाहिए । मेरे पहले पति से मुझे 03 बच्चे है । मैने अपना नसबन्दी का आपरेशन करा लिया है । मै अपने गर्भवती होने के बात सभी कह दी थी । मुझे बच्चा चाहिए था मैं किसी तरह से बच्चा पाने का प्रयास कर रही थी । मैं अपनी तबीयत खराब होने का बहाना करके जिला अस्पताल लोढ़ी मे 2 – 3 दिन से मौजूद थी। इसी बीच अस्पताल मे एक महिला को बच्चा हुआ था मुझे बच्चा देखकर लालच आ गया । मैं उसी के आस पास रहती थी और उनसे अपनी नजदीकी पढा ली । मैं उन्ही के साथ रह कर बच्चे की देखरेख कर रही थी ।

इसी बीच मौका पाकर मै अपने देवर के साथ नवजात शिशु को अस्पताल वार्ड से लेकर अपने पति / देवर के साथ टैम्पो से बढ़ौली रॉबर्ट्सगंज आयी तथा बढ़ौली चौराहा से टैम्पो बदलकर दूसरे टैम्पो से रामगढ़ होते हुये सिलथम पटना से अपने घर रामपुर आ गयी । गांव मे आकर मैने सभी गाँव वालो को यह बताया कि मुझे बच्चा हुआ है । इस खुशी की मैने गांव मे मिठाई भी बाँटी थी । इसी बीच किसी तरह से पुलिस को जानकारी मिल गयी और हमदोनो लोग नवजात शिशु के साथ पकडे गये । इस प्रकार दोनो के द्वारा अपनी गलती का स्वीकार करते हुये बार बार माँफी मागां जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी:- ममता पत्नी स्व0 संजू उम्र 32 वर्ष निवासिनी ग्राम रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया और श्रीनाथ पुत्र जमुना प्रसाद पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया।

    इस बच्चा चोर महिला और उसके साथी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना रामपुर बरकोनिया , एसआई संजय सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज, नरेन्द्र सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, राम सिंह, दीपक कुमार मिश्र, जयप्रकाश, रितेश, प्रेम प्रकाश, सत्यम पाण्डेय एसओजी, महिमा तिवारी थाना रामपुर बरकोनिया शामिल रही।

    Leave a Comment

    908
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?