बीमारी ठीक कराने के नाम पर युवक का कराया धर्मांतरण,आरोपी पास्टर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जनपद में एक युवक ने दवा के नाम पर उसका जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में बताया कि बीमारी का इलाज कराने के नाम पर पास्टर शंकर चौरसिया उसे जालंधर ले गया जहाँ उसका जबरन धर्मांतरण करा दिया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामल दर्ज कर आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले में धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहा एक हिंदू युवक को बीमारी ठीक करने का झांसा देकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया,पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर युवक को अरेस्ट कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ के वीरेंद्र कुमार दिवाकर सर्वाइकल की बीमारी से लंबे समय से परेशान था, जब इलाज से राहत नहीं मिली, तो पास्टर शंकर चौरसिया ने उन्हें इलाज का लालच देकर जालंधर के एक चर्च में ले गया, आरोप है कि वहां पांच लाख रुपये का लालच देकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया, पीड़ित वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर मंझनपुर कोतवाली में पास्टर शंकर चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है, पुलिस इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की जांच कर रही है।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?