राजन
मिर्जापुर। जनपद में लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा बाजार स्थित इंडियन बैंक में केवाईसी कराने आए लालमनी कोल 59 वर्षीय की तबीयत बिगड़ने के बाद खून की उल्टी होने पर मौत हो गई । बाजारवासियों की सूचना पर बरौधा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मजदूर को न्यू पीएचसी बरौधा ले गए जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। वही पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया।
बताते चले कि मृतक लालमनी कोल की पत्नी का एक वर्ष पूर्व ही बीमारी से मौत हो गई थी। लालमनी के पांच बेटे और दो बेटियां है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था ।
इस संबंध में चौकी प्रभारी बरौधा ने बताया कि केवाईसी कराने लाल मनी कोल बरौधा स्थित इंडियन बैंक आया था । खून की उल्टी करने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे सोमिल कोल की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।