साई नर्सिंग कालेज के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को कालेज के बताए गए नियम

सोनभद्र। साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए नव प्रवेशित एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की छात्र व छात्राओं का कॉलेज द्वारा इस समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर वी सिंह, डायरेक्टर डॉ0 अनुपमा सिंह, नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डायरेक्टर ने कहा कि अति पिछड़े जनपद में नर्सिंग कॉलेज खोला गया जो बच्चे दूर जाते थे वह अपने घर के पास पढ़ाई कंप्लीट कर ले रहे हैं। कालेज से पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र अधिक से अधिक प्लेसमेंट पाते है। छात्र व छात्राओं को बताया गया कि जो विद्यालय का नियम कानून होगा वह आपको मान्य होगा जैसे अपने घर की मर्यादा में रहकर कार्य करते हैं वैसे ही विद्यालय में रहकर अपना पढ़ाई कंप्लीट करें।

आप सभी अभिभावक को मैं बताना चाहती हूं कि आप अपने बच्चों का करियर के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म चुना नर्सिंग क्षेत्र में मरीज का सेवा करने के लिए एक अच्छा अवसर मिलता है। मैं कामना करती हूं कि सभी छात्र/छात्राओं को आप पढ़ाई कंप्लीट करके अच्छे से अच्छा जॉब पाए अपने कॉलेज का माता-पिता का नाम रोशन करे इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किया गया।

इस दौरान कालेज के टीचिंग स्टाफ एंजेलिन बिट्टी, शिवाकांत शर्मा, अनीथा कल्यारशी, दिव्यांशी बोस, रागिनी श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह राणा, सतेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह नॉन टीचिंग स्टाफ आशुतोष मिश्रा, मोहम्मद सज्जाद,अहमद रजा, अमित राही, शिव रतन, गजेंद्र सिंह, अन्नू पांडेय लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment