राजन
मिर्जापुर। जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सको ने वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की दोपहर सूरज कुमार पुत्र बंधु लाल 23वर्ष, निवासी तिलौली कोतवाली रावर्ट्सगंज वाराणसी से बाइक द्वारा अपने घर आ रहा था तभी अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरों ने धक्का मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी राहगीरों ने स्थानीय सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुँचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।