



विष्णु अग्रहरि
ईदगाह में सुबह 7:30, मस्जिद में 8 बजे व कादरिया गर्ल्स कॉलेज में 8:30 बजे होगी नमाज
दुद्धी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों में कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद शनिवार को मनाई जाएगी. ईद- उल -अजहा की नमाज की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. दुद्धी नगर सहित क्षेत्रीय ईदगाहों व मस्जिदों मे साफ- सफाई का काम पूरी हो चुकी है। क्षेत्र में बकरीद की त्यौहार के लिए एक तरफ मुस्लिम समाज के लोग खरीदारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन- सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है। बकरीद त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में सेवई, सूखा मेवा, फल, टोपी, इत्र, कपड़े और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
शहर से लेकर गांव तक बाजारों में चहल पहल बनी हुई है. बाजारों में सेंवाइयों की कीमत 125 से 250 रुपये प्रति किलो तक है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में 50 से 150 रुपए तक की टोपियां उपलब्ध हैं। वही कुर्ता-पजामा, सलवार सूट, चप्पल जूते और लेडिज कॉस्मेटिक दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है. कुर्बानी के लिए बकरे भी पहले ही खरीद लिए गए हैं।
इस्लाहुल मुस्ले मीन कमेटी दुद्धी के सदर कल्लन खान ने बताया कि शनिवार को सुबह 7.30 बजे ईदगाह, जामा मस्जिद में 8 बजे व कादरिया गर्ल्स कॉलेज मे 8:30 बजे बकरीद की नमाज तय समय पर बिना इंतजार के अदा की जाएगी।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कुर्बानी खुली जगहों पर न करें. जो भी अवशेष हो उनको इधर-उधर न फेकें. समाज के लोगों की भावनाएं आहत न होने पाए।
इस बात का ध्यान रखें. पुलिस- प्रशासन ने भी बकरीद को लेकर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजारों और मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था करने की तैयारी कर ली है.