नौगढ़ में प्रशासन आपके द्वार ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पहुंचे अधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़(चंदौली) तहसील क्षेत्र में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तीन अलग-अलग स्थानों पर जन चौपाल का आयोजन किया गया।

उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने प्राथमिक विद्यालय हरिया बांध ग्राम पंचायत चुप्पेपुर में ग्रामीणों की शिकायतों और परेशानियों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारी को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया।

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने देवरी कला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए।

नवजात शिशुओं के अन्नप्राशन और गोद भराई

जन चौपाल में नवजात तीन शिशुओं के पारंपरिक अन्नप्राशन और तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे, जहां लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया और शेष समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?