पीतल उद्योग को बढ़ाने और रोजगार सृजन के लिए नपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री को सौपा पत्रक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

निफ्ट द्वारा दिल्ली में हस्तशिल्प मेला का किया गया था आयोजन

श्याम सुंदर केशरी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल इसमें हुआ शामिल

मीरजापुर। निफ्ट दिल्ली द्वारा दिल्ली के हौज खास में हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में व्यापारियों व कारीगरों का एक प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित हुआ।जिसमें भारत सरकार के टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

नगर पालिका अध्यक्ष ने मीरजापुर नगर के पीतल बर्तन व्यवसाय के उत्थान एवं रोजगार सृजन के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा।इस पत्रक में उन्होंने सरकार द्वारा मीरजापुर में ब्रास सिटी बनाए जाने,व्यापारियों को रियायत दर पर जमीन उपलब्ध करवाने के साथ ही अन्य सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाने की मांग रखी है।जिससे पीतल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन भी हो सकेगा।उन्होंने कहा की इस उद्योग से हजारों परिवार के लोग जुड़े है,सरकार के कदम से इसको बढ़ावा मिलेगा।उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए उनके विभाग द्वारा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बता दे इस कार्य के लिए राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी मिर्जापुर पीतल बर्तन उद्योग को बढ़ाने के लिए एक पत्र गिरिराज सिंह को प्रेषित किया है।

इसके साथ ही निफ्ट के साथ नगर पालिका परिषद का समझौता होगा,जिसके अंतर्गत एक प्रोफेसर, शोध कर्ताओं की टीम मीरजापुर आयेगी। उनके रिपोर्ट और निरीक्षण के पश्चात सरकार को एक डी पीआर भी प्रेषित करेगी।

इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल,इंडियन मेटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment