शहीद स्थल करारी: काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वीं वर्षगांठ पर नही पहुचा कोई सरकारी अमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

स्थानीय ग्रामीणों व साहित्यकारों में रोष व्याप्त


सोनभद्र।काकोरी काण्ड के अमर शहीदों की याद में नौ अगस्त को शहीद स्थलों पर माल्यार्पण, दीपदान, साफ सफाई व विविध आयोजन के विपरीत शहीद स्थल करारी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर उपस्थित रहने की जहमत किसी भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी यहाँ तक कि ग्राम प्रधान और सचिव ने भी नही उठाई।

पिछली बार काकोरी काण्ड की बरसी पर एडीओ व कृषि अधिकारी आये थे मगर इस बार किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा सुध नहीं ली गई जिससे साहित्यकारों व ग्रामीण जनता में रोष है।

शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार एडवोकेट प्रदुम्न त्रिपाठी ने बताया कि शासन को इस कृत्य व शहीदों के अपमान तथा सरकारी योजनाओं के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारियों के अक्षम्य रवैये से अवगत कराया जायेगा।

Leave a Comment