नौगढ़ में मोटरसाइकिल आवारा पशु से टकराई, दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक जिला अस्पताल रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 7:30 बजे मोटरसाइ की टक्कर आवारा पशु में हो गई। इस हादसे में रीठिया निवासी 20 वर्षीय शिवम (पुत्र स्व. संजय कुमार) और उसका साथी रवि चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, शिवम और रवि किसी काम से नौगढ़ बाजार जा रहे थे। नौगढ़ थाना के समीप उनकी मोटरसाइकिल आवारा पशु में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुआ कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने दोनों घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर नागेंद्र और स्वास्थ्यकर्मी सौरभ कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

चिकित्सकों ने बताया कि शिवम की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?