प्रतिभा परीक्षा उमंग का प्रत्येक चार माह पर होगी आयोजित: मोहम्मद हदीस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया में प्रतिभा परीक्षा”उमंग”का आयोजन

विद्यालय के पूर्व छात्र मेराज खान ने आयोजित कराया परीक्षा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मे शिक्षा क्षेत्र घोरावल के बेलवनिया ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया में प्रतिभा खोज परीक्षा “उमंग” का आयोजन शनिवार को हुआ। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा चार से मंगलेश राव ने प्रथम स्थान ,आशुतोष ने द्वितीय, उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा पांच से अपसाना प्रथम स्थान, पुलकित द्वितीय, ओमप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।

इन छात्रों को गांव के मेराज खान द्वारा स्कूल बैग, कॉपी, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के समस्त छात्राओं को कापी व कलम दिया गया। मेराज खान इसी विद्यालय से पढ़कर आज इंजीनियर बनेे हैं। जोकि महाराष्ट्र के एक निजी कंपनी में सेवा दे रहे हैं।

इस दौरान उनके पिता मोहम्मद हदीस ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतिभा परीक्षा हर चार माह में आयोजित की जाएगी तथा बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही साथ नवोदय विद्यालय में जिन बच्चों का चयन हो जाएगा उन्हें एक-एक साइकिल भी दिया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है तथा बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा होती है। विद्यालय के शिक्षा मित्र रामदुलारे व शीला सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावको को प्रेरित किया।

गांव के महेश कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे देश के कर्णधार हैं इनकी शिक्षा पर हम सबको ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक सरोज यादव ने किया।

उक्त अवसर पर सुरेश मौर्य, अरविंद, नीरज, शौकत अली, शहजादे, नवीन, कलाम ,महेंद्र यादव, नसीम अली, अमन अली आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?