खेल के प्रति बच्चों में दिखा काफी उत्साह
नवीन
कोन (सोनभद्र): -दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का समापन विजेता टीमों को आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे,अनुसुचित/ जाती जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार द्वारा पुरस्कार वितरण कर समापन कराया गया।
आयोजक भूपेश चौबे प्रतियोगी टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों प्रतिभा का निखार आता है इसके अलावा बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ता है व खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। वहीं सीनियर सिटीजन के दो टीमों द्वारा रस्साकसी का खेल खिलाया गया जिसमें बुजुर्गों द्वारा बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया, खेल प्रतियोगिता के दुसरे दिन ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी में जीआईसी कोन व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की टीम विजेता, बालिका वर्ग कबड्डी में हरिश्चंद्र इंटर कालेज गौरासिंगा,व उच्च प्राथमिक विद्यालय केवाल ,खो खो में बालिका वर्ग रामगढ़ टीम को हराकर उच्च प्राथमिक विद्यालय के वाल विजेता घोषित हुआ रस्साकसी में पूर्व प्रमुख वंशीधर की टीम विजेता , वालीबाल में गैवन्ती देवी इंटर कालेज विजेता रही, इसके अलावा दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन कराया गया, सभी विजेता व उपविजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास साह , विशिष्ट अतिथि जीतसिंह खरवार व आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण कर हौसला बढ़ाया, आयोजक श्री चौबे ने कहा कि सभी प्रतिभागी बच्चों को भी संतावना पुरस्कार वितरण किया गया।इस प्रकार के खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिये, बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विजेता टीम विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद रहे खेल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिषदीय शिक्षकों ने पूरे तन्मयता से सहयोग किया।इस तरह की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन को ग्रामीणों समेत बच्चों ने सराहना किया।